अक्टूबर में मारुति सुजुकी की कार खरीदना होगा फायदे का सौदा, मिल रहा भारी डिस्काउंट
देश में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। नवरात्री आने वाली है और फिर दिवाली आएगी। ऐसे में कंपनियां अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रही हैं। इस साल कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है और वे इस फेस्टिव सीजन में इसकी भरपाई करने के लिए तैयार हैं। इसलिए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अक्टूबर में अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। आइए जानें किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति सुजुकी ऑल्टो पर इस फेस्टिव सीजन में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर 21,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसमें 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48bhp की पॉवर और 69nm का टॉर्क देता है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है।
मारुति सुजुकी एस प्रेसो (Maruti Suzuki S Presso)
मारुति की एस प्रेसो पर इस महीने कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5 सीटर मिनी SUV में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67hp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)
मारुति सुजुकी अपनी इको कार पर 38,000 रुपये की छूट दे रही है। इस पर 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके केबिन में सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 73bhp की पॉवर और 98nm का टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर कुल 53,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14 इंच के व्हील्स लगे हुए हैं। केबिन में पांच सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन एयरबैग्स हैं। इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 998cc का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 68hp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
मारुति की लोकप्रिय कार डिजायर पर भी कंपनी 44,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इस 5 सीटर कार में LED हेडलाइट्स और एलॉय व्हील, सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का इंजन है, जो 90hp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti WagonR)
मारुति वैगन आर पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस 5 सीटर कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल फोर पावर विंडो आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसका 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पॉवर और 90nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है। इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट , 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि एक्सचेंज बोनस सिर्फ पेट्रोल मॉडल के लिए है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105bhp की पॉवर और 138nm का टॉर्क देता है। कार में LED टेल लैंप्स और सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।