Page Loader
भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो को दो दशक पूरे, बिक चुकीं 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स

भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो को दो दशक पूरे, बिक चुकीं 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स

Oct 14, 2020
12:10 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार ऑल्टो ने भारतीय बाजार में दो दशक यानी 20 साल पूरे कर लिए हैं। इसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक इसकी 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। वैसे तो मारुति की कारों को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इसने अपने शानदार फीचर्स और किफायती दाम से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। आइए, इसके फीचर्स और कीमत जानें।

जानकारी

लॉन्च के चार बाद ही बन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

लॉन्च होने के महज चार साल बाद 2004 में ही यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी और 2008 तक 10 लाख ग्राहक इसे अपने घर ला चुके थे। इसके चार साल बाद यानी 2012 तक इसकी 20 लाख यूनिट्स बिक गई थीं। देखते ही देखते 2016 तक इसकी 30 लाख यूनिट्स भारतीय बाजार में बिक चुकी थीं और इस साल अगस्त में इसने 40 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था।

बयान

पिछले 16 वर्षों में ऑल्टो रही बिक्री के मामले में टॉप पर- शशांक श्रीवास्तव

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले 16 वर्षों में ऑल्टो बिक्री के मामले में टॉप पर रही है। यह पहली बार कार खरीदने वालों के लिए पसंदीदा ऑप्शन बन गई है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑल्टो के लगभग 76% ग्राहकों ने इसे 2019-20 में अपनी पहली कार के रूप में चुना है और वहीं इस साल 84% ग्राहकों ने अपनी कार के रुप में इसे खरीदा है।

डिजाइन

डिजाइन है आकर्षक

लुक की बात करें को मारुति सुजुकी ऑल्टो दिखने में काफी आकर्षक है, जिसमें एक ब्लैक आउट ग्रिल, एक ट्रेपोजॉइडल एयर वेंट, स्कल्प्ड लाइन्स के साथ मस्क्युलर बोनट और हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही इसमें ORVM और डिजाइनर 12 इंच के टायर् लगाए गए हैं। इस कार में 2,360mm का व्हीलबेस और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इन सभी फीचर्स के कारण यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

सुरक्षा

सुरक्षा के लिए दिए गए ट्विन एयरबैग्स

मारुति सुजुकी ऑल्टो के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही इसमें एक पावर स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। हैचबैक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें ट्विन एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइजर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और एक एंटी थेफ्ट डिवाइस भी है।

इंजन

इंजन है काफी दमदार

इसमें BS मानकों को पूरा करने वाला 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 47.3bhp की पॉवर और 69nm का टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के एंट्री लेवल STD मॉडल की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है। वहीं LXI Opt S-CNG ट्रिम की कीमत 4.36 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम नई दिल्ली की हैं।