सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी की कारें, टॉप पांच में शामिल हैं ये नाम
कोरोना महामारी के बीच सितंबर महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में कई कंपनियों की कारें भारतीय बाजार में खूब बिकी हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में मारुति की कारों का नाम ही शामिल है। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट से लेकर डिजायर तक, कई कारों की काफी बिक्री हुई है। आइए जानें देश में सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों के बारें में।
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
सितंबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति थर्ड जनरेशन स्विफ्ट की सितंबर में 22,643 यूनिट्स बिकी। इसकी कीमत 5.19-8.02 लाख रुपये के बीच है। यह सात वेरिएंट और छह कलर्स में उपलब्ध है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। पांच सीटों वाली इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिया है।
मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरा नाम मारुति सुजुकी बलेनो का है। पिछले महीने इसकी 19,433 यूनिट्स रजिस्टर कराईं गई हैं। इसकी कीमत 5.63-8.96 लाख रुपये के बीच में है। पांच सीटर इस कार में भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियरव्यू कैमरा और 16 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं।
मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी ऑल्टो है। सितंबर में इसकी 18,246 यूनिट्स रजिस्टर हुई थी। इसकी कीमत 3.00-4.37 लाख रुपये के बीच है। इसमें 796cc का तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48bhp की पॉवर और 69nm का टॉर्क देता है। इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है।
मारुति वैगन आर (Maruti WagonR)
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार मारुति सुजुकी वैगन आर है। पिछले महीने इसकी 17,581 यूनिट्स बिकी हैं। इसकी शुरूआती कीमत 4.45 लाख रुपये है। इसका 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन 68bhp की पॉवर और 90nm का टॉर्क देता है। यह पांच सीटर कार 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल फोर पावर विंडो आदि फीचर्स से लेस है।
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों की लिस्ट में अंतिम नाम मारुति सुजुकी डिजायर का है। सितंबर में इसकी 13,988 यूनिट्स बिकी हैं। यह कार 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.80 लाख रुपये तक में उपलब्ध है। इस पांच सीटर कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है, जो 90bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स और पुश बटन इंजन स्टार्ट आदि फीचर्स हैं।