धांसू फीचर्स के साथ-साथ इन डीजल कारों का माइलेज भी है जबरदस्त
वाहन का माइलेज अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। ज्यादातर लोग नई कार खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में जानकारी लेते हैं। कार निर्माता कंपनी भी नई कार डिजाइन करते समय इस बात का ध्यान रखती हैं कि वह बेहतर माइलेज दे सकें। अच्छे माइलेज के कारण लोग डीजल कारें खरीदते हैं, जबकि वे पेट्रोल कारों से अधिक महंगी होती हैं। आइये, भारत में मौजूद कुछ बेहतर माइलेज वाली डीजल कारों के बारे में जानें।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा के डीजल वेरिएंट को काफी पसंद किया जाता है। इसमें 75bhp की पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर का तीन सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार इसका मैनुअल गियरबॉक्स वाला वेरिएंट 25.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है।
हुंडई i20 (Hyundai i20)
थर्ड जेनरेशन हुंडई i20 के डीजल वेरिएंट अच्छा माइलेज देता है। इसमें लगाया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर और 240nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के अनुसार यह 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। भारत बाजार में डीजल इंजन के साथ इसके पांच वेरिएंट उपलब्ध हैं।
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
टाटा की हैचबेक कार अल्ट्रोज उसकी लोकप्रिय कारों में से एक है। इसका डीजल वेरिएंट भी अच्छा माइलेज देता है। भारत में डीजल इंजन के साथ यह छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये से शुरू है। इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 90bhp की पावर के साथ-साथ 200nm का टॉर्क देता है। ARAI के अनुसार यह 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
अच्छा माइलेज देने वाली डीजल कारों की लिस्ट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस का नाम भी शामिल है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 75bhp की पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पांच स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के अनुसार यह 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। पांच डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध इसकी शुरुआती कीमत 7.05 लाख रुपये है।
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
हुंडई की वरना की डीजल कार भी अच्छा माइलेज देती है। इसमें 1.5 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 155bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के अनुसार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये है।