पांच लाख रुपये से कम में खरीदें बेहतरीन माइलेज वाली ये कारें
भारत में अधिकांश कार खरीदने वाले लोग सबसे पहले उसकी माइलेज पर ध्यान देते हैं। लोग हमेशा अच्छा माइलेज देने वाली कारों पर विचार करते हैं। इसे देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां कई ऐसी कारें बाजार में उतार रही हैं। लोगों के सामने मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 से लेकर रेनो क्विड तक, अच्छे माइलेज वाली कारों के ऑप्शन हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इन सभी कारों की कीमत पांच लाख रुपये से कम है।
डैस्टन रेडी गो (Datsun redi-GO)
डैटसन रेडी गो की अधिकतम माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है। केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 799cc का पेट्रोल इंजन 53bhp की पॉवर और 72nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का मॉडल जनरेटिंग इंजन 67bhp की पॉवर और 91nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800)
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू है। इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ट्विन एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसमें 796cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 47bhp का पॉवर और 69nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
रेनो क्विड (Renault KWID)
रेनो क्विड का 799cc वाला इंजन 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। कार के अंदर पांच सीटें हैं। केबिन में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ट्विन एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का पेट्रोल इंजन 67bhp की अधिकतम पावर और 91nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही 799cc का इंजन 53bhp की अधिकतम पावर और 72nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी शुरूआती कीमत 2.99 लाख रुपये हैं।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ पांच सीटें हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स भी हैं। इसमें BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 84bhp की पॉवर और 114nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।