
गणतंत्र दिवस पर पेश होगी टाटा की नई SUV ग्रेविटास, जानिये क्या होगा खास
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अगले साल कई नई कारें भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जिसमें से एक ग्रेविटास भी है।
कंपनी इस SUV को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत में पेश करने वाली है।
ग्रेविटास में दिए गए दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के कारण ग्राहक काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं।
सिर्फ फीचर और इंजन नहीं बल्कि लुक और डिजाइन के मामले में भी इसके अन्य कारों से अलग होने की उम्मीद है।
जानकारी
OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
खबरों के अनुसार, टाटा ग्रेविटास को कंपनी के OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
इसमें एक कैस्केडिंग ग्रिल, मस्कुलर बोनट, सिल्वरड स्किड प्लेट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
आने वाली इस शानदार SUV में एक बड़ा विंडस्क्रीन और रैप अराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इस कारण यह देखने में काफी आकर्षक लगती है।
इसके साथ ही बता दें कि इसका व्हीलबेस 2,741mm का और इस SUV की लम्बाई 4,661mm होगी।
केबिन
केबिन में दी गई सात सीटें
टाटा ने इस नई SUV में एक शानदार केबिन दिया है। इसमें सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके केबिन में ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड, एक JBL साउंड सिस्टम और तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है।
साथ ही कार का केबिन सात इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.8 इंच के फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है, जो लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शंस को सपोर्ट करता है।
इंजन
कार का इंजन है दमदार
कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगाए हैं। इसके साथ ही इसमें पार्किंग कैमरा और सुरक्षा संबंधी अन्य सुविधाएं दी गई हैं।
हैरियर की तरह ग्रेविटास में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 167.67bhp की अधिकतम पावर और 350nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए आएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
टाटा ग्रेविटास SUV की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसे 13.84-20.30 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।