मारुति अर्टिगा से रेनो ट्राइबर तक, 10 लाख रुपये तक में खरीदें ये 7 सीटर कारें
अपनी कार में सफर करने का मजा ही अलग होता है, लेकिन कई बार यह मजा फीका हो जाता है, जब पांच सीटों वाली कार में ज्यादा लोगों को बैठना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आपको सात सीटों वाली कार लेनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि ऐसी कार 15-20 लाख रुपये में आती है तो बता दें कि भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम की कई अच्छी सात सीटों वाली कारें उपलब्ध हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
कम कीमत में सात सीटों वाली कार खरीदने के लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत 7.59 लाख रुपये है। यह कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105bhp की पॉवर और 138nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट का ऑप्शन भी है।
महिंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV300)
महिंद्रा की टीयूवी 300 में भी सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है। सात सीटों वाली बेहतरीन कारों में इसका नाम भी शामिल है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 8.43 लाख रुपये तय की गई है। यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है, जो 100bhp की पॉवर और 240nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
कम बजट में सात सीटों वाली कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए रेनो ट्राइबर एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी शुरूआती कीमत 5.12 लाख रुपये है। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72bhp की पॉवर और 96nm का टॉर्क देता है। इस कार में पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
डैटसन गो प्लस (Datsun GO+)
डैटसन गो प्लस के केबिन में सात लोगों के बैठने की जगह है। पांच वेरिएंट में उपलब्ध इस कार की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपये है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का BS6 मानकों को पूरा करने वाला तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैनुअल वेरिएंट में इसका इंजन 68bhp की पॉवर और 104nm का टार्क जनरेट करता है और कन्टिन्यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स के साथ 77bhp की पॉवर और 104nm देता है।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
चार वेरिएंट वाली महिंद्रा बोलेरो भी सात सीटों वाली शानदार कारों में से एक है। इसकी शुरूआती कीमत 7.64 लाख रुपये है। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 76bhp की पॉवर और 210nm का पॉवर देता है। इसके साथ ही इस कार में पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऊपर बताईं गईं कोई भी सात सीटों वाली कार लेना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं।