
इस साल लॉन्च हुईं किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट में से कौन सा विकल्प बेहतर?
क्या है खबर?
इस साल भारत में सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में निसान ने मैग्नाइट और किआ ने सोनेट लॉन्च की हैं।
ये भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में धमाल मचा रही हैं। दोनों को ही काफी पसंद किया जा रहा है।
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के कारण ग्राहक काफी कंफ्यूज हो रहे हैं कि उनके लिए इनमें से बेहतर ऑप्शन कौन सा है।
उनके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए यहां दोनों के बारे में विस्तार से बताया है।
फीचर्स
दोनों ही कारों में दिए गए शानदार फीचर्स
किआ सोनेट सन रूफ, रियर विंडो वाइपर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स जैसे फीचर से लैस है। इसका व्हीलबेस 2500mm है और इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।
वहीं, निसान मैग्नाइट में रूफ रेल, रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है। इसमें 2500mm का व्हील बेस और 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें ट्यूबलेस और रेडियल के साथ व्हील कवर्स भी दिए गए हैं।
केबिन
केबिन्स में दी गई ये सुविधाएं
किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट के केबिन्स में पांच एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। साथ ही मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इनके पांच सीटर केबिन्स में एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट में सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
वहीं, सोनेट में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
इंजन
दोनों के इंजन में है काफी अंतर
किआ सोनेट में 998cc का BS6 कंप्लायंट G1.0 T-GDi इंजन लगा है।
यह 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जो 4000rpm पर 98.63bhp की पावर जनरेट करता है।
पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 118.35bhp और 6000rpm पर 81.86bhp पर की अधिकतम पावर देता है।
वहीं, निसान मैग्नाइट में 999cc का BS6 कंप्लायंट BD NA पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6250rpm पर 71.02bhp की पावर और 3500rpm पर 96nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिए ये सुविधाएं हैं मौजूद
किओ सोनेट में सुरक्षा के लिए पार्किंग सेंसर, पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म दिया गया है। साथ ही कई एयरबैग्स भी उपलब्ध हैं।
इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
निसान मैग्नाइट में कई एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट,चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) आदि दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो किआ सोनेट की 6.72 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। वहीं, निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.97 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।