LOADING...
बजाज ने पल्सर के सभी मॉडल्स के बढ़ाए दाम, जानिये नई कीमतें

बजाज ने पल्सर के सभी मॉडल्स के बढ़ाए दाम, जानिये नई कीमतें

Dec 17, 2020
04:00 pm

क्या है खबर?

बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर के सभी मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 1,000 से लेकर 1,500 रुपये तक का इजाफा किया है। हाल ही में लॉन्च हुए पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वैरिएंट के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। भारत में बजाज पल्सर को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में दाम में बढ़ोतरी होने से इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है।

पल्सर 125

पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़े

कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इस रेंज की सबसे सस्ती बाइक पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमत 72,122 रुपये से लेकर 80,218 रुपये हो गई है। यह चार वेरिएंट्स पल्सर 125 ड्रम BS6, डिस्क BS6, ड्रम स्प्लिट सीट और डिस्क स्प्लिट सीट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो 11.64bhp की अधिकतम पावर देता है। इसका व्हीलबेस 1320mm है और इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

पल्सर 150 ट्विन डिस्क और नियोन

पल्सर 150 ट्विन डिस्क और नियोन अब कितने रुपये में है उपलब्ध

पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट के भी दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच गई है। वहीं, पल्सर 150 नियोन की कीमत बढ़ाकर अब 92,627 रुपये कर दी गई है। इन दोनों बाइक्स में ही 150cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14bhp की 6,500rpm पर 13.25nm का टॉर्क देता है। पल्सर 150 नियोन का वजन 148 किलोग्राम और पल्सर 150 ट्विन डिस्क का वजन 150 किलोग्राम है।

Advertisement

पल्सर 180F और पल्सर 220F

पल्सर 180F और पल्सर 220F की कीमत भी बढ़ी

पल्सर 180F और पल्सर 220F के दाम भी कंपनी ने बढ़ा दिए हैं। कीमतें बढ़ने के बाद पल्सर 180F की नई कीमत 1.33 लाख रुपये और 220F की नई कीमत 1.44 लाख रुपये (दिल्ली ऑन रोड) हो गई है। पल्सर 180F में दिया गया 180cc का इंजन 16.6bhp की अधिकतम पावर और 14.52nm का टॉर्क देता है। वहीं, पल्सर 220F में दिया गया 200cc का इंजन 20.11bhp की पावर और 18.55nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Advertisement

अन्य बाइक्स

इन बाइक्स के दाम भी बढ़े

ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा कंपनी ने पल्सर NS160, NS200 और RS200 की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। पल्सर NS160 के दाम बढ़कर 1.28 लाख रुपये और पल्सर NS200 के 1.53 लाख रुपये हो गए हैं। पल्सर RS200 की नई कीमत 1.76 लाख रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली ऑन रोड हैं। पल्सर NS160 की इंजन 15.3bhp की पावर, NS200 और RS200 का इंजन का इंजन 24.13bhp का पावर देता है।

Advertisement