Page Loader
टेस्ला शुरुआत में टेलीऑपरेटर तकनीक के साथ उतारेगी रोबोटैक्सी, जानिए क्या है योजना 
टेस्ला की रोबोटैक्सी का उत्पादन 2026 में शुरू होगा (तस्वीर: एक्स/@Tesla)

टेस्ला शुरुआत में टेलीऑपरेटर तकनीक के साथ उतारेगी रोबोटैक्सी, जानिए क्या है योजना 

Dec 10, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अपनी रोबोटैक्सी को सबसे पहले अपने बेड़े में शामिल करेगी, जो सुरक्षा के लिए मानव टेलीऑपरेटर को सपोर्ट करेगी। यह जानकारी डॉयचे बैंक ने कंपनी के निवेशक संबंधों के प्रमुख ट्रैविस एक्सेलरोड के साथ एक बैठक के बाद एक नोट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी अगले साल कैलिफोर्निया और टेक्सास में रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है।

टेलीऑपरेटर 

शुरू में पूरी तरह ऑटोनोमस नहीं होगी कार

बैंक ने नोट में कहा, "टेस्ला का मानना ​​है कि यह मान लेना उचित होगा कि सुरक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए शुरुआत में किसी प्रकार के टेलीऑपरेटर की आवश्यकता होगी।" इस मतलब है कि रोबोटैक्सी शुरू में पूरी तरह से ऑटोनोमस तरीके से नहीं चलेगी। इन्हें दूर बैठकर किसी व्यक्ति द्वारा रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा है, "प्रबंधन का रोबोटैक्सी की शुरुआत आंतरिक रूप से विकसित राइड-हेल ऐप में किए जाने का इरादा है।"

साइबरकैब 

साइबरकैब का कब शुरू हाेगा उत्पादन?

टेस्ला ने अक्टूबर में 'वी, रोबोट' कार्यक्रम के दौरान साइबरकैब नाम की रोबोटैक्सी पेश की थी। इस वाहन में ना तो स्टीयरिंग व्हील है और ना ही पैडल है। इससे यह पूरी तरह से ऑटोनोमस व्हीकल, यानी बिना ड्राइवर के चलने वाला वाहन बन जाता है। इनकी लागत कम होगी, जिससे ये सार्वजनिक परिवहन के जितनी सस्ती होंगी। साइबरकैब का उत्पादन 2026 में शुरू होगा और इसे 30,000 डॉलर (लगभग 25.18 लाख रुपये) से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।