डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार गोलीबारी से अमेरिका में उबाल, एलन मस्क समेत किसने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार हुई गोलीबारी पर अमेरिका में नाराजगी दिख रही है। इसको लेकर प्रमुख लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अरबपति एलन मस्क ने सवाल उठाया कि कोई राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस की हत्या का प्रयास नहीं कर रहा। मस्क ने एक्स पर एक सवाल के जवाब में यह लिखा, जिसमें उपयोगकर्ता ने लिखा था, 'वे डोनाल्ड ट्रंप को क्यों मारना चाहते हैं?'
जो बाइडन ने क्या लिखा?
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स पर लिखा, 'संघीय कानून प्रवर्तन ट्रंप गोलीबारी के मामले की जांच कर रहा है। एक संदिग्ध हिरासत में है। मैं सभी कानून प्रवर्तन भागीदारों की सतर्कता और लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। मुझे राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना की सक्रिय जांच चल रही है। मैंने कई बार कहा है, हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं।'
कमला हैरिस ने क्या कहा?
अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक्स पर लिखा, 'मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और फ्लोरिडा में उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है, और मुझे खुशी है कि वे सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।' इस बीच सीक्रेट सर्विस संचार के प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि सीक्रेट सर्विस पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के साथ मिलकर ट्रंप घटना की जांच कर रही है।
क्या है मामला?
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में वेस्ट पाम बीच स्थित ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे, तभी उन पर गोलियां चलीं। गोलीबारी करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से AK-47 समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है। 2 महीने पहले पेंसिल्वेनिया में एक जनसभा के दौरान भी ट्रंप पर गोलीबारी हुई थी, जिसमें गोली उनको छूकर निकली थी। उस समय आरोपी मारा गया था।
कौन है आरोपी?
सीक्रेट सर्विस ने 58 वर्षीय आरोपी रयान वेस्ले राउथ को पकड़ा है। राउथ उत्तरी कैरोलिना ग्रीन्सबोरो के एक पूर्व निर्माण श्रमिक है। उसकी कोई औपचारिक सैन्य पृष्ठभूमि नहीं, लेकिन उसने अतीत में सशस्त्र संघर्ष में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वह रूस के 2022 के आक्रमण के बाद यूक्रेन जाना चाहता है और कीव जाकर लड़ने-मरने को तैयार है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक बताया जाता है।