एक्स में आएगा पेमेंट फीचर, यूजर्स ऐप से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे
एलन मस्क अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स को एक बहुउद्देश्यीय ऐप बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक्स बीते कुछ समय से ऐप में पेमेंट फीचर लाने की योजना पर काम कर रही थी और अब कंपनी ने इसे जल्द पेश करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी शुरुआत में पेमेंट फीचर को केवल अमेरिका में शुरू करेगी और इसके बाद इसे दुनियाभर के अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा।
UPI की सुविधा मिलने की संभावना कम
एक्स में पेमेंट फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को नेवीगेशन बार के भीतर लिस्ट, बुकमार्क और आर्टिकल जैसे विकल्प के साथ-साथ पेमेंट का नया विकल्प दिखाई देगा। भारत एक्स के लिए एक बड़ा बाजार है और कंपनी अपने पेमेंट फीचर को यहां भी भविष्य में जरूर पेश करेगी। हालांकि, व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के समान एक्स में भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के मिलने की संभावना काफी कम है।
यूजर्स को मिलेगा नया ब्लॉक फीचर
एक्स नए तरह के ब्लॉक फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में किसी को ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। नया ब्लॉक फीचर आने के बाद DM सेक्शन में किसी भी यूजर के मैसेज यानी चैट को आप ब्लॉक कर सकेंगे। यूजर को ब्लॉक करने के दौरान अब आपको 'ब्लॉक मैसेज', 'ब्लॉक' और 'रिपोर्ट' विकल्प मिलेगा। ब्लॉक मैसेज चुनने पर उस यूजर के लिए DM सेक्शन ब्लॉक हो जाएगा।