महिंद्रा थार पर इस महीने बढ़ गई छूट, जानिए अब कितना मिलेगा फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की लाइफस्टाइल SUV 3-डोर थार शुरू से ही लोकप्रिय मॉडल रही है, लेकिन 5-डोर थार रॉक्स लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में थोड़ी कमी आई है। इसके चलते कंपनी ने स्टॉक कम करने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए साल के अंतिम महीने में छूट बढ़ा दी है। दिसंबर में महिंद्रा थार की खरीद पर आप 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। त्योहारी सीजन पर यह छूट 3 लाख रुपये थी।
थार के वेरिएंट्स पर होगी इतनी छूट
महिंद्रा थार पर सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये की छूट टॉप-स्पेक LX पर आधारित अर्थ एडिशन पर दी जा रही है। थार के अन्य 4WD वेरिएंट पर 1.06 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। 2WD वेरिएंट पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है। पेट्रोल RWD मॉडल पर 1.31 लाख रुपये तक की छूट है, जो पिछले महीने से 31,000 रुपये अधिक है। पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में डीजल मॉडल पर छूट कम 56,000 रुपये है।
3-डोर मॉडल में मिल सकते हैं थार राॅक्स जैसे फीचर
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स के समान एलिमेंट्स के साथ थार 3-डोर को नए अवतार में पेश कर सकती है। इसमें नए LED लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ रॉक्स का फेसिया, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, अंदर से संचालित फ्यूल फिलर कैप और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा बेहतर इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीट्स, हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम भी शामिल होगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 11.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।