Page Loader
रिमेक नेवेरा R इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से उठा पर्दा, जानिए कैसी है रफ्तार 
रिमेक नेवेरा R 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 1.81 सेकेंड लेती है (तस्वीर: एक्स/@rodulfox)

रिमेक नेवेरा R इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से उठा पर्दा, जानिए कैसी है रफ्तार 

Aug 17, 2024
06:15 pm

क्या है खबर?

क्रोएशिया की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार निर्माता रिमेक ने अपनी नेवेरा R का खुलासा कर दिया है। इसके बारे में दावा किया है कि यह अब तक की सबसे तेज गति से चलने वाली कार है। कंपनी का कहना है कि यह महज 1.81 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा और 8.66 सेकेंड में 0-300 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। नई रिमेक नेवेरा R का उत्पादन सीमित संख्या में किया जाएगा और यह केवल 40 ग्राहकों को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

डिजाइन 

एयरोडायनामिक डिजाइन देता है कार को तेज रफ्तार 

नेवेरा R मानक मॉडल की तुलना में अधिक स्मूथ दिखती है और निचले रुख और कई एयरो एलिमेंट्स के साथ आती है। इसमें एक नया फिक्स्ड रियर विंग नए बड़े फ्रंट डिफ्यूजर के साथ मिलकर अधिकतम डाउनफोर्स को 15 प्रतिशत और अधिकतम वायुगतिकीय दक्षता को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करता है। मानक नेवेरा की तुलना में अतिरिक्त पावर को सहन करने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में कार्बन-सिरेमिक EVO2 ब्रेक भी मिलते हैं।

बैटरी पैक 

ऐसा है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का बैटरी पैक 

रिमेक नेवेरा R में मानक मॉडल के समान 108kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो मानक मॉडल में 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि नेवेरा R की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर मानक मॉडल के 1,914hp की तुलना में 2,017hp का पावर देती है। नेवेरा R के अपग्रेड में अगली जनरेशन की ऑल-व्हील टॉर्क-वेक्टरिंग तकनीक भी शामिल है। इसकी कीमत लगभग 21.4 करोड़ रुपये के आस-पास हाेगी।