
जगुआर इस साल लॉन्च नहीं करेगी नई कार, इलेक्ट्रिक कार पर लगा रही ध्यान
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता जगुआर इस साल कोई नई कार लॉन्च नहीं करेगी। बताया गया है कि कंपनी बेड़े में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे जल्द ही पर्दा उठाया जा सकता है।
आगामी इलेक्ट्रिक कार एक अल्ट्रा-प्रीमियम ग्रैंड टूरर के रूप में आएगी, जिसकी बिक्री 2026 के बाद शुरू होगी।
इसी बीच में किसी भी नई कार को लाने की योजना नहीं है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ड्राइविंग रेंज
जगुआर EV देगी जबरदस्त रेंज
जगुआ ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि वह आगामी इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन कब शुरू करेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है यह जगुआर के पूरे लाइनअप में सबसे शक्तिशाली मॉडल्स में से एक होगी, जो लंबी ड्राइविंग रेंज की पेशकश करेगी।
कंपनी की 2026 तक 2 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना है, जिनमें से एक 4-डोर GT है, जिसे इस साल के अंत में सामने आने की उम्मीद है। दूसरी एक शानदार SUV होगी।
नया प्लांट
नया प्लांट लगाने की है योजना
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) की 2026 तक वैश्विक बाजार में 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।
इसके साथ ही JLR आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भारत में ही करना चाहती है। इसके लिए वह यहां नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है।
उसने जगह के लिए गुजरात के साणंद और महाराष्ट्र के पुणे में जगह भी तलाश की है। यहां तैयार EVs को भारत सहित विदेशों में निर्यात किया जाएगा।