क्या मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG को टक्कर दे पाएगी टाटा अल्ट्रोज iCNG? तुलना से समझिए
टाटा मोटर्स ने भारत में अल्ट्रोज का CNG से चलने वाला वेरिएंट उतार दिया है। यह फैक्ट्री फिटेड CNG किट पाने वाला ब्रांड का तीसरा मॉडल है। इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में अल्ट्रोज iCNG का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो S-CNG से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक कार को खरीदने की योजना बना रहे है, लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी गाड़ी लें तो तुलना से समझिये आपके लिए कौन-सी गाड़ी बेस्ट होगी।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
बलेनो का S-CNG मॉडल पिछले साल लॉन्च हुआ था। इसके लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं। वहीं टाटा अल्ट्रोज iCNG मॉडल में चौड़ा एयर वेंट, और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक एडजस्टेबल हेडलाइट्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
अधिक पावरफुल है बलेनो S-CNG का इंजन
मारुति सुजुकी बलेनो का S-CNG मॉडल 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस है। यह इंजन 76.4hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टाटा अल्ट्रोज के CNG वर्जन में 30-30 लीटर के 2 सिलेंडर मिलते हैं। इस CNG किट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो iCNG मोड पर 73.5bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
अधिक सुरक्षित है टाटा अल्ट्रोज
मारुति सुजुकी बलेनो एक किलो CNG में 30.61 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है, जबकि टाटा अल्ट्रोज एक किलो CNG में 26 किलोमीटर चलेगी। सुरक्षा की बात करें तो अल्ट्रोज अधिक सुरक्षित है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार अंक प्राप्त हुए हैं। साथ ही इसमें 210 लीटर का बूटस्पेस भी है। वहीं बालेनो CNG में 115 लीटर का ही बूटस्पेस मिलता है। इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 0-स्टार रेटिंग मिली है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों गाड़ियों में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इनमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं इनमें फोन चार्जर, पार्किंग के लिए रियर कैमरा और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील्स शामिल किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों गाड़ियों में कई एयरबैग और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज iCNG कार को 7.55 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG की कीमत 8.28 लाख से 9.21 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भले ही बलेनो का माइलेज अधिक है, लेकिन सेफ्टी फीचर्स और थोड़ी किफायती होने के कारण हमारा वोट टाटा अल्ट्रोज iCNG को जाता है। यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।