Page Loader
मारुति सुजुकी ने BS6 स्टेज-II मानकों से अपनी कारों को किया अपग्रेड 
मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों की पूरी रेंज को RDE नियमों के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी ने BS6 स्टेज-II मानकों से अपनी कारों को किया अपग्रेड 

Apr 25, 2023
04:14 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों की पूरी रेंज को BS6 स्टेज-II उत्सर्जन मानकों के तहत अपग्रेड कर दिया है।। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि सभी हैचबैक, सेडान कार, MPV, SUV और कमर्शियल वाहनों में रियल ड्राइविंग एमिशन नियमों के अनुरूप बदलाव किए गए हैं। साथ ही कारों को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सेफ्टी फीचर से भी लैस किया है। इस अपडेट के बाद कंपनी ने महीने की शुरुआत में कारों की कीमतों में भी इजाफा किया था।

RDE 

क्या कहते हैं RDE नियम 

देश में 1 अप्रैल को BS6 स्टेज-II यानी RDE नियम लागू किए गए थे। इसके तहत अब गाड़ियों को सड़कों पर भी एमिशन के नियमों पर खरा उतरना होगा। गाड़ियों की RDE टेस्टिंग सड़कों पर होगी, जिसमें देखा जायेगा कि गाड़ी के धुएं में पॉल्यूटेंट्स तय सीमा से अधिक तो नहीं है। इसके लिए वाहनों में एक ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस लगाई गई है। साथ ही अब कारों को सड़कों पर उतारने के लिए RDE सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता होगी।

बयान

कंपनी ने कहा- उत्सर्जन कम करने के लिए नए तरीके खोज रहे 

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य तकनीकी अधिकारी सीवी रमन ने कहा, "मारुति सुजुकी में हम हमेशा अपने वाहनों से उत्सर्जन को कम करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। चाहे वह लेटेस्ट ड्यूल जेट, ड्यूल VVT तकनीक, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड या इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम हो।" उन्होंने कहा, "भारत सरकार द्वारा लागू किए नए BS6 फेज-II मानदंड वाहनों से उनके पूरे लाइफ साइकिल में उत्सर्जन को लंबे समय तक नियंत्रित करेंगे।"