MG कॉमेट से लेकर BMW X3 तक, भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। इस वजह से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियां अपडेट करती रहती हैं। भारत में इस समय लॉन्च होने के लिए कई गाड़ियां फिलहाल पाइपलाइन में हैं। इनमें कुछ बिलकुल नई और कुछ फेसलिफ्ट गाड़ियां शामिल हैं। आज हम उन 5 गाड़ियों के बारे में जनकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।
MG कॉमेट: कीमत करीब 9 लाख रुपये
MG मोटर्स अपनी कॉमेट EV से पर्दा उठाने के बाद 26 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार के केबिन की सामने आई तस्वीरों में फीचर और सुविधाओं के बारे में पता चला है। इसमें एक बड़ा डुअल डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगा। ऑईपॉड से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स के साथ टू-स्पोक यूनिट का काम करेगा।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत करीब 10 लाख रुपये
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग SUV मारुति सुजुकी जिम्नी को मई में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर, K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। गाड़ी में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BMW X3: कीमत करीब 1 करोड़ रुपये
BMW भारत में अपनी BMW X3 M40i एक्सड्राइव लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस गाड़ी को मई महीने के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। जर्मन कंपनी देश में इस मॉडल की सीमित यूनिट्स ही बेचेगी। BMW इस SUV को एडेप्टिव M सस्पेंशन, M स्पोर्ट डिफरेंशियल और M स्पोर्ट ब्रेक जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। BMW X3 के M वेरिएंट की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे होगी।
2023 किआ सेल्टोस: कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स अपनी फेसलिफ्ट सेल्टोस को मई में लॉन्च करने वाली है। कोरियाई कार निर्माता इसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर के साथ उतारेगी। इसे 13 कलर ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट- LX, S, X-लाइन, EX और SX में उपलब्ध कराया जायेगा। नई किआ सेल्टोस में लोअर बंपर में वर्टिकली आउट आइस-क्यूब इफेक्ट LED एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स मिलेंगे, जो इसे स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देते हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर: कीमत करीब 10 लाख रुपये
टाटा मोटर्स 15 मई के आस-पास अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज को रेसर वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। इसे खास ब्लैक और शाइनिंग रेड रंगों के विकल्प में पेश किया है। इसमें डुअल-टोन रेड और ब्लैक पेंटवर्क मिला है, जो बोनट से छत तक फैली हुई सफेद धारियों के साथ मिलती है इसमें 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है।