टाटा अल्ट्रोज की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, नया मॉडल भी हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट से भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक का खिताब पाने वाली टाटा अल्ट्रोज की कीमत को नवंबर में बढ़ा दिया गया है। इसमें 8,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले अल्ट्रोज की कीमत को इसी साल अगस्त में बढ़ाया गया था।
वहीं, कंपनी ने XM मॉडल को बंद कर दिया गया है और इसकी जगह पर नया EX प्लस मॉडल लॉन्च किया गया है।
इजाफा
कीमतों में कितनी बढ़ोतरी?
टाटा अल्ट्रोज के टर्बो XZ प्लस मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा 8,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सबसे कम इजाफे के साथ डीजल XE मॉडल को लाया गया है। इसकी कीमत में महज 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ अल्ट्रोज के बेस पेट्रोल मॉडल XE के दाम को 10,000 रुपये कम कर दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज के लगभग सभी मॉडल्स के दाम को बढ़ाया गया है और नई कीमत नवंबर से लागू हुई है।
न्यू लॉन्चिंग
टाटा अल्ट्रोज ने लॉन्च किया नया मॉडल
कीमतों में इजाफे के साथ ही टाटा अल्ट्रोज में एक नए मॉडल EX प्लस को शामिल किया है।
इसे बेस मॉडल के नीचे रखा गया है और एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में इसमें चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, FM रेडियो, USB पोर्ट और चार्जर को शामिल किया गया है।
लग्जरी फीचर के लिए इसमें 8.89cm फ्लोटिंग डैशटॉप इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, मैनुअल एडजस्टेबल और ऑटोफोल्ड ORVM, इलेक्ट्रिक टेम्परेचर कंट्रोल, फॉलो मी होम और फाइंड मी फंक्शन को रखा गया हैं।
इंजन
तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है यह कार
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज को तीन BS6 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है।
इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 88.7hp की पावर 200Nm का पीक टार्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो 84.8hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसका 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 108.5hp की पावर और 140Nm का टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए कार को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी फीचर्स
भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से हैं अल्ट्रोज
अल्ट्रोज के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए है।
साथ ही कार ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
इन फीचर्स की वजह से ही इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में 3-स्टार मिले हैं।
कीमत
क्या है नई कीमत?
टाटा अल्ट्रोज के बेस मॉडल XE कीमत 10,000 रुपये घटकर अब 5.89 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।
वहीं, नये XE प्लस मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.35 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये हो गई है।
दूसरी तरफ, इसके XM मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है जो पेट्रोल के लिए 6.50 लाख रुपये और डीजल के लिए 7.65 लाख रुपये में उपलब्ध था।