फॉक्सवैगन टिगुआन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम, भारत में जल्द देगी दस्तक
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इस समय कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है। टेस्ला की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए कंपनी जल्द ही वैश्विक बाजार में कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार सकती है। इसमें से कुछ गाड़ियां भारत में भी लॉन्च होंगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी अब अपनी टिगुआन SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
इन फीचर्स के साथ आएगी फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक
फॉक्सवैगन टिगुआन इलेक्ट्रिक का लुक इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल के समान होगा। इस कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे। नए फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में क्लोज्ड ग्रिल जोड़ा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है। वहीं इसमें 6 एयरबैग भी मिलेंगे।
सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर तक की रेंज देगी यह गाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो टिगुआन इलेक्ट्रिक में 77kWh का बैटरी पैक और एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी करीब 521 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ा जा सकता है। इस गाड़ी को 70 प्रतिशत चार्ज करने में 30 मिनट का समय लगेगा और भारतीय बाजार में इसे करीब 20 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
2026 तक 10 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी फॉक्सवैगन
फॉक्सवैगन अपने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो में 2026 तक 10 और इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन मॉडलों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने EV बाजार में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए अपनी रणनीति को तेज कर दिया है। बता दें कि फॉक्सवैगन के CEO थॉमस शेफर ने ऑटाे शंघाई में ID.7 EV मॉडल का अनावरण करते हुए EV योजना का खुलासा किया था।
फॉक्सवैगन ID.4 होगी भारत में कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक गाड़ी
कंपनी अपनी फॉक्सवैगन ID.4 को साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रैप अराउंड LEDs, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलैंप मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक कार टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों में उपलब्ध होगी। इसमें 77kWh का बैटरी पैक मिलेगा। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी करीब 400 किलोमीटर चलेगी। भारत में इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
वर्तमान में कितनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचती है फॉक्सवैगन?
फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले साल दुनियाभर में फॉक्सवैगन ग्रुप की 5.72 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई थी। इसमें से 3.25 लाख गाड़ियां फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत खरीदी गई। हालांकि, टेस्ला इस मामले में 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही। आपको बता दें कि ऑडी, पोर्शे, डुकाटी, लेम्बोर्गिनी, बुगाटी, बेंटले और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियां फॉक्सवैगन ग्रुप के तहत अपनी गाड़ियां की बिक्री करती हैं।