मारुति के इन मॉडल्स को मिली कंपनी की एडवांस इंटरनेट कार तकनीक
मारुति सुजुकी ने अपने एरिना मॉडल्स-S-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा मॉडल को कंपनी की एडवांस टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन तकनीक के साथ पेश किया है, जो कि एक लेटेस्ट इंटरनेट कार तकनीक है। टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन तकनीक को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था और उस समय यह केवल नेक्सा रेंज की इग्निस, बलेनो, XL6, सियाज और S-क्रॉस कारों में उपलब्ध थी। अब इसे मारुति की बाकी मॉडल्स में भी जोड़ा जा रहा है।
क्या है सुजुकी कनेक्ट तकनीक?
सुजुकी कनेक्ट एक एडवांस टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन है जो सेफ्टी अलर्ट, जियो-फेंस और कार की नेविगेट सिस्टम के माध्यम से इंटरनेट और वायरलेस कनेक्टिविटी का उपयोग करती है। इससे ड्राइवर को बेहतर ऑन-रोड ड्राइविंग, फंक्शनल अलर्ट और ड्राइविंग एनालिटिक्स रिपोर्ट का शानदार अनुभव मिलता है।
कौन सी सुविधाएं मिलेंगी इसमें?
सुजुकी कनेक्ट एक टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट का उपयोग करती है जो सुरक्षा अलर्ट, लाइव वाहन ट्रैकिंग, वाहन की स्थिति, फाइंड माई कार और इमरजेंसी रोड अससिस्टेंस सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। यह एक क्लाउड-आधारित सेवा है, जिसे सुजुकी कनेक्ट ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर ऐप के माध्यम से इंजन की स्थिति, क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलाइट्स, ईंधन रीडआउट और ओडोमीटर की भी जांच भी कर सकते हैं।
फीचर्स के लिए लगेगा इतना शुल्क
इन फीचर्स को ग्राहक अपनी कारों पर भी लगवा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक 11,900 रुपये का भुगतान करके सुजुकी कनेक्ट प्लान की तीन साल की मेंबरशिप ले सकते हैं। इसके अलावा मारुति नेक्सा मॉडल पर रिन्यूअल प्लान भी लेकर आई है, जिसके तहत मौजूदा कार मालिक तीन साल के लिए 2,299 रुपये या एक साल के लिए 999 रुपये देकर फिर से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
50,000 से अधिक लोगों ने किया उपयोग
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि लॉन्च होने के बाद से सुजुकी कनेक्ट को 50,000 से अधिक नेक्सा ग्राहकों द्वारा सराहा गया है। इसके लिए कार मालिकों द्वारा दैनिक आधार पर सामना की जाने वाली चुनौतियों और इनके समाधानों को समझने के लिए पूरे देशभर में अध्ययन किया गया था। इसके बाद इसे एरिना मॉडल्स पर लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है।