Page Loader
मारुति की प्रीमियम सेडान कार सियाज ने हासिल किया तीन लाख बिक्री का आंकड़ा
मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सियाज बनी सबसे तेज बिक्री वाली कार

मारुति की प्रीमियम सेडान कार सियाज ने हासिल किया तीन लाख बिक्री का आंकड़ा

Sep 10, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान कार सियाज ने भारत में जबरदस्त बिक्री का रिकॉर्ड हासिल किया है। सियाज को अब तक तीन लाख ग्राहकों को बेचा जा चुका है, जिससे यह मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे तेज बिक्री वाली कार भी बन गई है। आपको बता दें कि भारत में सियाज को 2014 में लॉन्च किया गया था और 2018 में इसमें मारुति की एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक 'सुजुकी कनेक्ट' को जोड़ा गया था।

टिप्पणी

क्या कहा कंपनी ने?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कंपनी की इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि 2014 में लॉन्च होने के बाद सियाज ने इस सेगमेंट में एक बार फिर से अपने क्लास लिडींग स्पेस और डिजाइन को परिभाषित किया है और अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले प्रीमियम सेडान सेगमेंट में एक शानदार सफलता पायी है। उन्होंने कहा कि तीन लाख बिक्री का आंकड़ा पर करना ब्रांड में ग्राहकों के विश्वास को दिखाता है।

एक्सटिरीयर

शानदार है सियाज का बाहरी लुक

मारुति सियाज में आगे की तरफ शानदार क्रोम ग्रिल लगा है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। यह कार 2,650mm व्हीलबेस के साथ आती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। वहीं, कार में अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स, और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही यह कार अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस है।

इंजन

K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है इसमें

सियाज के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1,462cc का BS6 मानक वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS कि पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मारुति सियाज 20.04 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी देती है। ट्रांसमिशन के लिए सियाज में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। ड्राइविंग के लिए कार FWD सिस्टम से लैस है और इसकी फ्यूल कपैसिटी 43 लीटर है।

जानकारी

कई फीचर्स से लैस है कार का केबिन

मारुति की सिडान कार सियाज में मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इस कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सियाज में रखा गया है सुरक्षा का पूरा ध्यान

ड्राइवर सेफ्टी की बात करें तो यह कार पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म से लैस है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सियाज कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।

जानकारी

ये है सियाज की कीमत

मारुति सुजुकी सियाज के बेस मॉडल सिग्मा की कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल अल्फा AT की कीमत 11.71 लाख रुपये रखी गई है। इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से है।