टाटा पंच माइक्रो SUV में मिलेगी मल्टीपल टेरेन मोड, बेहतर हुए सेफ्टी फीचर्स
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी पंच माइक्रो SUV को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने कार का टीजर जारी किया है, जिसमें वाहन के फीचर्स का खुलासा हुआ है।
टाटा पंच बहुत सारे फीचर्स से लैस होगी, जिनमें कुछ फीचर्स तो सेगमेंट-फर्स्ट होंगे।
टीजर में दावा किया गया है कि टाटा पंच को मल्टीपल टेरेन मोड (Multiple Terrain Mode) के साथ पेश किया जाएगा। यह फीचर अक्सर बड़ी गाड़ियों में ही देखने को मिलता है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने टीजर जारी किया
I #PackAPunch with my capability to conquer any terrain.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 9, 2021
I am Tata PUNCH#TataPUNCH #TataMotors pic.twitter.com/LGR8NO9eIh
डिजाइन
मिलेगा ड्यूल-टोन पेंट जॉब और 16-इंच के पहिए
टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बम्पर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलेंगे।
कार में रूफ रेल्स, ORVM, ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वाहन के पीछे की तरफ Y-शेप लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर,और स्कल्प्टेड टेलगेट उपलध है जो कार को और शानदार लुक प्रदान करते हैं।
फीचर्स
मिलेंगे ये फीचर्स
टीजर के अनुसार टाटा मोटर्स कंपनी ने वादा किया है कि मल्टीपल टेरेन मोड के साथ पंच के पास 'किसी भी इलाके को जीतने की क्षमता' होगी।
टाटा मोटर्स ने यह भी दावा किया था कि छोटे आकार के बावजूद पंच भारतीय सड़कों पर आने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी।
कंपनी की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कार किस तरह की सुरक्षा तकनीक प्रदान करेगी।
इंजन
मिलेंगे दो इंजन के विकल्प
कंपनी टाटा पंच को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश करेगी।
टाटा पंच को BS6 अनुपालन वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो 85hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है, जो 85hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए कार में 5-स्पीड मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जायेगा।
जानकारी
कीमत और प्रतिद्वंदी
भारत में टाटा पंच माइक्रो SUV की शुरुआती कीमत लगभग 5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत पर यह महिंद्रा KUV100 Nxt और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।