अगले साल में आ रहीं है महिंद्रा की ये दो जबरदस्त कार
महिंद्रा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी XUV700 को भारत में पेश किया था और ग्राहकों को यह कार काफी पसंद आ रही है। कंपनी साल 2022 की शुरुआत में दो बेहतरीन SUV- महिंद्रा e-KUV100 और नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं दोनों गाड़ियों के लुक, डिजाइन और फीचर्स के बारे में, साथ ही साथ इनमें क्या कुछ नया मिलने वाला है।
नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो
भारत में काफी पसंद की जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो अगले साल नए रूप में आएगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, B-पिलर्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। यात्रियों की सुरक्षा EBD के साथ कई एयरबैग और ABS दिए गए हैं।
इन फीचर्स के साथ आएगी 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6-मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा। यह इंजन 152hp की पावर और 320Nm जनरेट करता है। वहीं इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 130hp की पावर और 320Nm का टार्क जनरेट करता है। यह कार, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, रूफ-माउंटेड स्पीकर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। वाहन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिए गए हैं।
महिंद्रा e-KUV100
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को महिंद्रा KUV100 NXT मॉडल के आधार पर बनाया गया है। डिजाइन की बात करें तो कार में क्लोस्ड ग्रिल, चौड़े ब्लैक ऑउट एयर डैम, हाइलोजन हेडलाइट, LED DRLs, रैप अराउंड टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार के किनारों पर ब्लैक-ऑउट-बी-पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, स्क्वॉयर ऑफ ब्लैक व्हील आर्क और डिजाइनर एलॉय व्हील उपलब्ध कराए गए हैं।
महिंद्रा e-KUV100 के फीचर्स
महिंद्रा eKUV100 में 54 हॉर्सपावर की मोटर है जो 120Nm का टार्क जनरेट करती है। इस मोटर को लिक्विड कूल्ड बैटरी से जोड़ा गया है, जो मात्र एक घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कार के अंदर अडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस इंट्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस कार में चार स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूसेंस ऐप को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट पैनल की सुविधा दी गई है।
क्या होगी इनकी कीमत?
फिलहाल महिंद्रा eKUV100 और 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के लॉन्च होने और इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी eKUV100 को 10 लाख रुपये और 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों को इन दोनों ही गाड़ियों का लम्बे समय से इंतजार है।