Page Loader
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखेगी रॉयल एनफील्ड, शुरू की इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग
2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखेगी रॉयल एनफील्ड, शुरू की इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग

लेखन अविनाश
Oct 28, 2022
03:30 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए नए टेक्नोलॉजी सेंटर को खोलने के साथ-साथ बड़ा निवेश करने की योजना भी बना रही है।

बयान

"मोटरसाइकिलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए जानी जाती है रॉयल एनफील्ड"

कंपनी ने आने वाले 6-8 महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने का दावा किया है। कंपनी का मुख्य लक्ष्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने का है। इस बारे में बात करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंदराजन ने कहा, "रॉयल एनफील्ड कंपनी केवल उत्पाद ही नहीं, बल्कि बेहतर बाइकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए जानी जाती है। हमारा उद्देश्य EV क्षेत्र में अलग-अलग उत्पाद पेश करना है।"

जानकारी

पहले आएंगी बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक्स

रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अभी अपनी प्रीमियम बाइक्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर अभी काम नहीं कर रही है। सबसे पहले कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई बजट सेगमेंट की बाइक्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाएगी। इसके साथ ही कंपनी ऐसी तकनीकों को खोजने पर काम कर रही है, जो इसकी इलेक्ट्रिक-पावर्ड हाई-एंड बाइक्स की रेंज, परफॉरमेंस और लागत में कटौती कर सके। वहीं, कंपनी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करने वाली है।

निवेश

इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी

हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक देखने को मिली थी। हालांकि, कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार, कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए अगले पांच सालों में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।

बैटरी पैक

हाई परफॉरमेंस बैटरी पैक के साथ आएंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स

इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। वहीं, बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पुरानी क्लासिक बाइक निर्माता है। इस कंपनी पर आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) का मालिकाना हक है। EML की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह 74 सालों से कमर्शियल वाहन और बाइक्स बना रही है।