Page Loader
वोल्वो की सबसे सुरक्षित कार होगी EX90 इलेक्ट्रिक, नवंबर में देगी दस्तक
नवंबर में लॉन्च होगी वोल्वो EX90 (तस्वीर: twitter@premchandc87)

वोल्वो की सबसे सुरक्षित कार होगी EX90 इलेक्ट्रिक, नवंबर में देगी दस्तक

लेखन अविनाश
Sep 23, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में वोल्वो XC40 और XC90 को हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो एक नई इलेक्ट्रिक कार EX90 की तैयारी में लग गई है। यह वोल्वो XC90 पर आधारित है और इसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। नए फीचर्स के तौर पर इसमें पावरफुल बैटरी, ADAS तकनीक और अपमार्केट केबिन मिलेगा। बता दें कि वोल्वो EX90 कंपनी की सबसे सुरक्षित कार होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

बयान

कंपनी के CEO जिम रोवन ने दी जानकारी

इस कार के बारे में जानकारी देते हुए वोल्वो के CEO जिम रोवन ने कहा, "जब तक हम एक कंपनी के रूप में 100 प्रतिशत कार्बन-मुक्त नहीं हो जाते, तब तक हम कारों को इनोवेट करना जारी रखेंगे। EX90, वोल्वो के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जो भविष्य में सुरक्षा और गुणवत्ता की हमारी विरासत को आगे ले जाती है।" कंपनी की EX90 में लेटेस्ट फीचर्स और आधुनिक तकनीक के लैस है।

लुक

कैसा होगा वोल्वो EX90 का डिजाइन?

वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार EX90 का डिजाइन काफी हद तक इसके बेस मॉडल XC90 की तरह है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए जा सकते हैं। अपडेट के तौर पर इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया जा सकता है। वहीं, इसके पिछले सिरे पर एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेललाइट्स और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स भी मिलने की उम्मीद है।

सुरक्षा

वोल्वो की सबसे सुरक्षित कार होगी EX90

वोल्वो कार्स में सेफ व्हीकल ऑटोमेशन के प्रमुख जोआकिम डी वर्डियर ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि EX90 सड़क पर आने वाली सबसे सुरक्षित वोल्वो कार है। हमने ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे बनाया है।" उन्होंने कहा कि इस कार में उपलब्ध सभी सेंसर्स, सॉफ्टवेयर, सेफ्टी फीचर्स और कंप्यूटिंग तकनीक यात्रियों के चारों ओर सुरक्षा का एक कवच बनाती हैं और गंभीर हादसों से उन्हें बचाती है।"

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी वोल्वो EX90

जानकारी के अनुसार, वोल्वो EX90 में 78kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएंगी। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इसके साथ ही इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?

वोल्वो EX90 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 9 नवंबर को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 70 लाख से 90 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वोल्वो पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह अपनी सभी कारों को 2030 तक इलेक्ट्रिक कर देगी और उनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से करेगी। वोल्वो के अनुसार, कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी मोलभाव के ऑनलाइन कारों की बिक्री करेगी। हालांकि, सर्विस और डिलीवरी आदि के लिए डीलर्स उपलब्ध होंगे। कंपनी अगले कुछ सालों में भारत समेत अन्य देशों में अनेक इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में है