रेट्रो लुक में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 बाइक, कीमत 2.03 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई रेट्रो बाइक स्क्रैम 411 को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है और यह ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की है। बाइक को बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है।वहीं, इसमें सामने की विंडस्क्रीन की सुविधा नहीं है।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो स्क्रैम 411 को अधिक कॉम्पैक्ट और रेट्रो लुक दिया गया है। वहीं, नए हेडलाइट नैकेल और फ्यूल टैंक के चारों ओर लगेज माउंट्स को टैंक श्राउड्स दिया गया है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और ग्रैब रेल दिया गया है। स्क्रैम 411 का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। बता दें कि यह स्टॉक बाइक सेंटर स्टैंड के साथ नहीं आएगी, हालांकि इसे अलग से लगाया जा सकता है।
इंजन के बारे में मिली है यह जानकारी
कंपनी की स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि स्क्रैम 411 को पहले लिक्विड कूल्ड इंजन में किया जाना था, लेकिन बाद में इसे एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया।
राइडर की सुरक्षा के लिए दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया गया है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को 2.03 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, यह सात अलग-अलग रंगों और तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। ग्राहकों को इसमें ब्लेज़िंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, ग्रेफाइट येलो, ग्रेफाइट ब्लू, ग्रेफाइट रेड, व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट जैसे रंगो के विकल्प मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस दमदार बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई येज्दी एडवेंचर और होंडा H-नेस जैसी बाइक्स से है।