अगले महीने लॉन्च होगी हुंडई आयोनिक-6 इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला की गाड़ियों को देगी टक्कर
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-6 को 9 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। सबसे पहले इस गाड़ी को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में यह अगले साल दस्तक देगी। कंपनी पहले बैच में इस कार की 2,500 यूनिट्स की बिक्री करेगी और इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। बता दें कि आयोनिक-6 इतनी पावरफुल कार है कि इसका मुकाबला टेस्ला की गाड़ियों से होगा। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है हुंडई आयोनिक-6 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो हुंडई आयोनिक-6 को E-GMP आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें तराशा हुआ फ्रंट लुक देखने को मिलेगा। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में नये डैशबोर्ड के साथ एक ग्रे इंटीरियर है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। कार में शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
सिंगल चार्ज में चलेगी 610 किलोमीटर
अपकमिंग हुंडई आयोनिक-6 को 53kWh के बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है, जो एक स्टैंडर्ड सिंगल मोटर या एक वैकल्पिक ड्यूल मोटर सेटअप से जुड़ा है। कंपनी की मानें कार एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 610 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही यह कार फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। कंपनी इसमें बड़े 77.4kWh की बैटरी पैक का विकल्प भी दे सकती है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो हुंडई आयोनिक-6 में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एंबियंट लाइटिंग और कैपेसिटिव बटन के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। EV में 12.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 32 लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट भी करेगी। देश में इसे करीब 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।