Page Loader
नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की दिखी पहली झलक, टेस्टिंग शुरू
नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की टेस्टिंग शुरू

नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की दिखी पहली झलक, टेस्टिंग शुरू

Mar 17, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि J1B कोडनेम के साथ नई 2023 बुलेट 350 बाइक वर्तमान में मौजूद बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह पर आएगी। इस तरह भारत में यह एंट्री लेवल की बाइक होगी और 349cc इंजन के साथ आएगी।

लुक

डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनी है नई बुलेट

टेस्टिंग के दौरान नजर आई बुलेट का मुख्य आकर्षण इसका डबल-क्रैडल फ्रेम है, जो इंजन के बाहरी हिस्से तक है। वहीं, वर्तमान मॉडल में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम है। टेस्टिंग प्रोटोटाइप को एक नए हेडलैम्प और टेललैंप के साथ भी देखा गया है जो कि क्लासिक रीबॉर्न के समान है। साथ ही फ्रंट और रियर फेंडर भी अपने पुराने मॉडल से अलग होंगे। एक समान हैंडलबार के अलावा, इसमें गोलाकार रियरव्यू मिरर भी हैं जो क्रोम से घिरा है।

इंजन

J सीरीज प्लेटफॉर्म का किया जा रहा है इस्तेमाल

आगामी बाइक को कंपनी की J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और बाइक को 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जबकि सस्पेंशन ड्यूटी को टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS भी दिया जाएगा।

जानकारी

नई बुलेट 350: कीमत और उपलब्धता

बता दें कि यह बाइक नई क्लासिक बॉबर 650 बाइक के लॉन्च होने के बाद मार्केट में दस्तक देगी। वहीं, इसकी कीमत की जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अनुमान है कि बॉबर 650 बाइक बाइक को इस साल जून तक लाया जाएगा।

नई लॉन्चिंग

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड के पास पाइपलाइन में कम से कम तीन 650cc मोटरसाइकिलें हैं, जिसमें मिटिओर 650, रोडस्टर 650 और 650cc बॉबर बाइक शामिल हैं। इन सभी मोटरसाइकिलों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इन्हे अब जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई लॉन्चिंग के अलावा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रॉयल एनफील्ड एक गैर-लाभकारी संगठन 'हेलमेट्स फॉर इंडिया' के साथ काम कर रही है।