जल्द आने वाली हैं रॉयल एनफील्ड की छह मोटरसाइकिलें, 650cc सेगमेंट में देंगी दस्तक
क्या है खबर?
भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही छह 650cc मोटरसाइकिलें भारत में उतारने वाली है। कंपनी इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में अपनी सभी मोटरसाइकिलें पेश कर सकती है।
इन मोटरसाइकिलों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इन्हें अब जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
#1
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक सुपर मीटियोर 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
डिजाइन की बात करें तो इसे शॉटगन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, दो भागों वाली सीट, गोल इंडीकेटर और दो एग्जॉस्ट सिस्टम की सुविधा दी जाएगी।
वहीं, इसमें 648cc वाला पैरेलल-ट्विन एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 47bhp की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
#2
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो लुक दिया है।
इसमें गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और इंडिकेटर को भी गोल आकार में ही दिया गया है। कंपनी की यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कि इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
#3
रॉयल एनफील्ड बॉबर 650
पकमिंग बॉबर 650 एक क्लासिक क्रूजर बाइक होगी। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा।
साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, USB चार्जर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
कंपनी की इन बाइक्स को मिलेगा अपडेट
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को अपडेट करने वाली है। वहीं एक और नई 650cc बाइक पर भी काम चल रहा है। हालांकि, इसके बारे में भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
इंजन
पावरफुल 650cc इंजन के साथ आएंगी सभी बाइक्स
जानकारी के अनुसार, सभी बाइक्स को 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
वहीं, सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इन सभी बाइक्स में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स सिस्टम दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रॉयल एनफील्ड एक गैर-लाभकारी संगठन 'हेलमेट्स फॉर इंडिया' के साथ काम कर रही है।
यह संगठन भारत में हेलमेट सुरक्षा की दिशा में काम कर रहा है और रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड का समर्थन मिलने के बाद संगठन का लक्ष्य ब्रांड के विशाल ईको सिस्टम की क्षमता को और बढ़ाना है।
हेलमेट पहनने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह संगठन पूरे हेलमेट में बेहतरीन आर्टवर्क का उपयोग करता है।