Page Loader
बजाज ने भारत में लॉन्च की CT110X बाइक, जानिये कीमत और फीचर्स

बजाज ने भारत में लॉन्च की CT110X बाइक, जानिये कीमत और फीचर्स

संपादन भारत शर्मा
Apr 15, 2021
05:45 pm

क्या है खबर?

बजाज ने भारत में नई कम्यूटर बाइक CT110X को लॉन्च कर दिया है। यह पहले से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध CT110 का टॉप वेरिएंट है। इसमें CT110 से अलग कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। नया मॉडल मोटे क्रेश गार्ड आदि से लैस है। साथ ही इसमें पीछे लगा कैरियर अधिकतम सात किलोग्राम तक का भार उठा सकता है। आइये, इसके फीचर्स और कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानें।

बदलाव

बाइक में किए गए हैं ये बदलाव

बजाज ने इस नई बाइक में LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), हैंडलबार ब्रेस और बड़े इंजन गार्ड और सम्प गार्ड के साथ हेडलैम्प काउल लगाया है। साथ ही नए वेरिएंट के लुक में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल टेक्सचर और डुअल स्टिच्ड फिनिश सीट दी गई है। इसे तीन कलर ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ रेड, गोल्डन के साथ ग्रीन और रेड ऑप्शन्स में उतारा गया है।

जानकारी

बाइक में दिया गया दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो CT110X में 115cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 7,500 rpm पर 6.33bhp की पावर के साथ-साथ 5000rpm पर 9.81Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

जानकारी

बाइक में लगे 17 इंच के व्हील

जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक का व्हीलबेस 1,285mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 1,285mm है। इसके अलावा इसमें पहले वाले मॉडल की अपेक्षा मोटे थाई पैड लगाए गए हैं। वहीं, इस नई बाइक में 17 इंच के सेमी नॉबी टायर्स लगे हैं और इसे सेमी डबल क्रेडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

क्या है बाइक की कीमत?

कंपनी ने CT110X को पहले से बाजार में उपलब्ध वेरिएंट से लगभग 1,000 रुपये अधिक कीमत में उतारा है। CT110X की कीमत 55,494 रुपये (एक्स शोरुम) तय की गई है। वहीं, इसके पुराने मॉडल की कीमत 53,498 रुपये है। इस नई बाइक में किए गए बदलावों से राइडर को अरमदायक राइडिंग का अनुभव मिलेगा। बता दें कि कंपनी इस साल भारत में अपनी अन्य कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें बजाज प्लसर RS400, NS250, बजाज प्लसर 250 प्रमुख हैं।