Page Loader
कावासाकी निंजा 300 समेत ये हैं पांच लाख रुपये तक की बेहतरीन बाइक्स

कावासाकी निंजा 300 समेत ये हैं पांच लाख रुपये तक की बेहतरीन बाइक्स

Apr 14, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

देश में लोगों के बीच बाइक्स के प्रति काफी लोकप्रियता देखने को मिलती है। कुछ लोग अपनी जरूरतों के अनुसार तो कुछ अपने शौक के लिए बाइक्स खरीदते हैं। वहीं, कई लोगों को एक से एक अच्छी और महंगी बाइक्स खरीदने का शौक होता है। वे माइलेज आदि को न देखते हुए शानदार फीचर्स और लुक वाली महंगी बाइक्स लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए हमने यहां पांच लाख रुपये तक में मिलने वाली प्रीमियम बाइक्स बताई हैं।

#1

TVS अपाचे RR 310 (TVS Apache RR 310)

पांच लाख रुपये तक में मिलने वाली बेहतरीन बाइक्स में पहला नाम TVS अपाचे RR 310 का है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 312cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 34bhp की अधिकतम पावर देता है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जानकारी के अनुसार, यह 33.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। एलॉय व्हील और डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वाली इस बाइक की कीमत 2.49 लाख रुपये है।

#2

रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू है। इसमें 24.3bhp की पावर के साथ 32Nm का टॉर्क देने वाला BS6 कंप्लायंट 411cc का इंजन दिया है। यह पांच स्पीड गियरबॉक्स इंजन के साथ जुड़ा हुआ है। बता दें कि यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका वजन 199 किलोग्राम है और इसमें भी डुअल चैनल ABS दिया गया है।

#3

KTM RC 200

KTM RC 200 भी पांच लाख रुपये तक में मिलने वाली अच्छी बाइक्स में से एक है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 199cc का इंजन 1,000rpm पर 25bhp की पावर देता है और छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। डुअल ABS और एलॉय व्हील से लैस यह बाइक 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका वजन 160.6 किलोग्राम है। इसकी कीमत 2.05 लाख रुपये है।

#4

BMW G 310 GS

BMW की G 310 GS भी इस रेंज की शानदार बाइक है। इसमें कंपनी ने BS6 मानकों को पूरा करने वाला 313cc का इंजन दिया है। यह 9,500rpm पर 34bhp की पावर देने में सक्षम है। एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS के साथ-साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि इसकी कीमत 2.90 लाख रुपये है।

#5

कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300)

कावासाकी की निंजा 300 ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 296cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह 39bhp की पावर देता है। इसका इंजन स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ही इसका वजन 179 किलोग्राम है। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए डुअल चैनल ABS दिया गया है। कावासाकी निंजा 300 की कीमत 3.18 लाख रुपये है।

#6

बेनेली लियोनसिनो 500 (Benelli Leoncino 500)

ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा बेनेली लियोनसिनो 500 भी पांच लाख रुपये तक की अच्छी बाइक है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 500cc का इंजन दिया गया है, जो 46.8bhp की पावर के साथ-साथ 46Nm का टॉर्क देता है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। 207 किलोग्राम वाली इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.7 लीटर है। डुअल चैनल वाली इस बाइक की कीमत 4.59 लाख रुपये है।