टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, सनरुफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV स्कॉर्पियो का 2021 मॉडल लाने वाली है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, खबरों के मुताबिक यह इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है।
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के अनुसार इस नई स्कॉर्पियो में सनरुफ समेत कई फीचर्स देखने को मिलेगें।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
2021 स्कॉर्पियो में एक बड़ी मल्टी स्लेट ग्रिल, बड़ा एयर वेंट, मस्कुलर बोनट, साइड हिंगेड टेलगेट और रियर स्पॉइलर लगाए गए हैं।
यह मॉडल फिलहाल बाजार में उपलब्ध मॉडल से थोड़ा लंबा है।
इसमें बेहतर लाइटिंग के लिए C के आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ नए LED टेललाइट्स और पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
इसके साथ ही 2021 स्कॉर्पियो आउट साइड रियर व्यू मिर्रस (ORVM) और 10 स्पोक एलॉय व्हील्स से लैस है।
केबिन
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा केबिन
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के केबिन में भी कई सुविधाएं मिलेंगी।
इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सनरुफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दी जाएगी।
इसके साथ ही केबिन में सात और आठ लोगों के बैठने की जगह होगी।
इसके अलावा 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो का केबिन नवीनतम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करने वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ इंफोटेनमेंट कंसोल पैक जैसे विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा।
जानकारी
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी कार
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिंद्रा की 2021 स्कॉर्पियो में कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर व्यू कैमरा आदि शामिल हैं।
इंजन
कार में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स
2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो को दो BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन्स का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें एक 2.2 लीटर का mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 130bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 320Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
वहीं, इसमें मिलने वाला दूसरा 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल मोटर इंजन 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देगा।
ये इजन्स छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, यह मौजूदा स्कॉर्पियो से मंहगी होगी। अभी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध स्कॉर्पियो की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू है।