
हुंडई ने अपकमिंग MPV स्टारिया से उठाया पर्दा, देगी स्पेसशिप में यात्रा करने जैसा एहसास
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग मल्टी परपज व्हीकल (MPV) स्टारिया से पर्दा उठा दिया है। इसे डिजिटल प्रीमियर में पेश किया गया है।
शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन वाली हुंडई की स्टारिया की खासियत है कि इसके केबिन में अधिक स्पेस दिया जाएगा और यह स्पेसशिप में यात्रा करने जैसा एहसास देगी।
खबरों के अनुसार इसे भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।
आइये, फीचर्स जानें।
डिजाइन
स्पेसशिप से प्रेरित है कार की डिजाइन
हुंडई स्टारिया की डिजाइन स्पेसशिप से प्रेरित है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों को स्पेसशिप की तरह लुक दिया गया है। इस कारण यह अन्य MPVs से दिखने में अलग है।
इसकी लम्बाई 5,253mm, चौड़ाई 1,997mm और ऊंचाई 1,990mm है। इसका व्हीलबेस 3,273mm का है।
कार में सामने की तरफ बड़ी ग्रिल और LED हेडलाइट के साथ-साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), वर्टीकल टेललाइट्स लगाई गई हैं।
इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
केबिन
केबिन में मिलेगा 11 सीटों तक का ऑप्शन
बड़े परिवार के लिए हुंडई की स्टारिया एक अच्छा ऑप्शन है। यह सात, नौ और 11 सीटों के ऑप्शन में आएगी।
सात सीटर वाले मॉडल में दूसरी लाइन की सीटों को फोल्ड करने के लिए इलेक्ट्रिक फोल्डिंग सिस्टम लगाया गया है।
वहीं, नौ सीटर वाले वेरिएंट में दूसरी और तीसरी लाइन की सीटों को आमने-सामने घुमाने की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा केबिन के डिजिटल डैशबोर्ड में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
इंजन
कार में मिलेगा दो इंजन्स का ऑप्शन
हुंडई की अपकमिंग स्टारिया में दो इंजन्स का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें एक 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो 177bhp की पावर के साथ-साथ 431Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा।
वहीं, इसमें मिलने वाला दूसरा 3.5 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन 272bhp की पावर और 331Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स के साथ आएंगे।
कीमत
क्या होगी कीमत?
सात, नौ और 11 सीटों के वर्जन के अलावा कंपनी इसका दो सीटों वाला कमर्शियल वेरिएंट भी उतारेगी।
यह भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसे MPVs को टक्कर देगी।
लॉन्चिंग डेट की तरह ही कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, इसके फीचर्स को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।