जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हो जाएगी कायापलट, मिलेंगी ये खूबियां
ओला इलेक्ट्रिक के भविष्य में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर नए जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि जेन 3 प्लेटफॉर्म अपने अभिनव और स्केलेबल डिजाइन के साथ नए मानक स्थापित करेगा। अपनी इसी खासियत के कारण नए प्लेटफॉर्म पर कम्यूटर स्कूटर से लेकर उच्च-प्रदर्शन वाले स्पोर्ट्स और टूरिंग मॉडल तैयार किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं ओला के आगामी स्कूटर्स में गाड़ियों जैसी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी सुरक्षा सुविधा भी मिलेगी।
एक ही बॉक्स में होंगे बैटरी, मोटर और इलेक्ट्रॉनिक्स
ओला के नए जेन 3 प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स काे एक ही बॉक्स में फिट किया गया है। इसके साथ ही एल्युमीनियम-कास्टेड फ्रंट और रियर फ्रेम सबअसेंबली को बैटरी बॉक्स में एकीकृत किया है। इसमें भारत सेल के उपयोग से तैयार नए बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फास्ट चार्जिंग, अधिक रेंज के साथ शॉक प्रतिरोध, ताकत और थर्मल दक्षता में वृद्धि करते हुए निर्माण समय कम करती है।
नई जनरेशन की होगी इलेक्ट्रिक मोटर
आगामी ओला स्कूटर्स में अगली जनरेशन की चुंबक रहित मोटर पेश की जाएगी, जो स्थायी चुंबक के बजाय चुंबकीय विद्युत कॉइल का उपयोग करती है, जिससे अधिक टॉर्क उत्पन्न होता है। नए प्लेटफॉर्म बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS), मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) और अन्य कंपोनेंट की मुख्य कार्यक्षमताओं को एक उच्च-प्रदर्शन वाले मल्टी-कोर प्रोसेसर में एकीकृत करके इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर को सरल बनाता है। इसके अलावा यह वायरिंग की जटिलता को कम करता है और नया सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड भी मिलेगा।