एथर 450S HR बड़ी बैटरी पैक के साथ होगा पेश, जानिए कितनी देगा रेंज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़ी बैटरी के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इसे एथर 450S HR नाम से पेश किया जाएगा, जिसमें HR का मतलब हाई-रेंज से लगाया जा रहा है। ऐसे में संभावना है कि यह आगामी स्कूटर मौजूदा से अधिक रेंज प्रदान करेगा। साथ ही यह कंपनी की ओर से ओला इलेक्ट्रिक के 4kWh बैटरी के साथ आने वाले S1X+ स्कूटर का जवाब होगा।
मौजूदा 450S के सामन ही होगा डिजाइन
नए होमोलोगेशन दस्तावेज के अनुसार, मौजूदा मॉडल की तुलना में 450S HR के आकार और डिजाइन में कोई अंतर नहीं मिलेगा। इसकी लंबाई 1,837mm, चौड़ाई 739mm, ऊंचाई 1,114mm और व्हीलबेस 1,296mm है। आगामी स्कूटर में एडवांस 7-इंच TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय नया 7-इंच डीपव्यू नॉन-टच डिस्प्ले मिलेगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। इसमें 5-वे स्विच के साथ 4 राइडिंग मोड- इको, स्मार्ट इको, राइड और स्पोर्ट्स दिए जा सकते हैं।
नए स्कूटर में मिलेगी 156 किलोमीटर की रेंज
एथर 450S HR में निकेल और कोबाल्ट आधारित ली-आयन बैटरी होगी, जो सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। यह 3.7kWh क्षमता की बैटरी वाले एथर 450X की तुलना में 10 किलोमीटर अधिक रेंज है। स्कूटर स्पोर्ट्स मोड में सबसे ज्यादा 7.24bhp की पावर और इको मोड में सबसे कम 2.54bhp की पावर आउटपुट देगा। इसकी कीमत मौजूदा 2.9kWh बैटरी वाले 450S की 1.3 लाख रुपये से अधिक करीब 1.4 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।