सितंबर में बिके 62,683 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, ये रही हैं टॉप कंपनियां
सब्सिडी में कटौती का असर सितंबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी नजर आ रहा है। इस दौरान मासिक आधार पर बिक्री में 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, EVs का पंजीकरण अगस्त की 62,683 यूनिट की तुलना में पिछले महीने घटकर 61,576 यूनिट रह गया है। ओला इलेक्ट्रिक अगस्त में बिकी 18,718 यूनिट की तुलना में 18,635 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर शीर्ष पर बनी हुई है।
TVS मोटर ने बेचे 15,512 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में दूसरे पायदान पर TVS मोटर है, जिसने सितंबर में 15,512 यूनिट बेची हैं। यह अगस्त में बेची 15,471 यूनिट की तुलना में 0.27 प्रतिशत अधिक हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर रही एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.28 प्रतिशत घटकर 7,109 यूनिट रह गई है। पिछले महीने 7,045 यूनिट बेचकर बजाज चौथे स्थान पर रही और अगस्त 6,575 यूनिट की तुलना में 7.15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
पांचवें पायदान पर रही एम्पीयर
एम्पीयर ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 4,190 यूनिट बिक्री के साथ पांचवें स्थान रही हैं, जो अगस्त में बिकीं 3,698 यूनिट की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है। छठवें नंबर पर रही ओकिनावा ने 1,789 EVs बेची हैं, जो अगस्त की 2,000 यूनिट की तुलना में 10.55 फीसदी कम हैं। इसके अलावा, बीगौस ने 934 यूनिट, ओकाया ने 885 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स ने 882 यूनिट और हीरो इलेक्ट्रिक ने 843 यूनिट की बिक्री की है।