Page Loader
ओला ने लॉन्च किया मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगी ये सुविधाएं 
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किया गया है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला ने लॉन्च किया मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगी ये सुविधाएं 

Jan 18, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने आज (18 जनवरी) आधिकारिक तौर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किया है। कंपनी अगले 7 दिनों के भीतर OTA अपडेट के माध्यम से मूवOS 4 सॉफ्टवेयर को रोलआउट पूरा कर लेगी। 100 से अधिक सुविधाओं से लैस यह सॉफ्टवेयर कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के साथ आता है। इसे S1 X को छोड़कर सभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर डाउनलोड किया जा सकता है।

ओला मैप्स 

नए अपडेट में है ओला मैप्स की खासियत 

मूवOS 4 पिछले 2 सालों में कंपनी द्वारा जारी किया गया तीसरा सॉफ्टवेयर अपडेट है। इसमें पेश की गई कुछ सबसे प्रमुख विशेषताओं में ओला मैप्स हैं। साथ ही नए नेविगेशन सिस्टम में ओला के हाइपरचार्जर नेटवर्क को इंटीग्रेट किया गया है। यह 'फाइंड माई स्कूटर' और ऐप से लाेकेशन शेयर करने जैसी सुविधाएं भी देता है। इसके अलावा, राइड जर्नल फीचर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की औसत गति, रेंज, रीजन, दक्षता, पैसे की बचत और तय की गई दूरी दिखाएगा।

सुविधा 

स्कूटर चोरी होने से रोकेगा नया फीचर 

मूवOS 4 पर एक अन्य प्रमुख फीचर अपडेट एंटी-थेफ्ट अलार्म की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही ओला ने ग्राहकों को बायोमेट्रिक ऐप लॉक करने की भी सुविधा दी है। एप्लिकेशन को खोलने के लिए राइडर को चेहरे या उंगली का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक जैसी अन्य सुविधाएं भी पेश की हैं।