
ओला ने पिछले महीने बेचे 37,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए नुकसान हुआ या फायदा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने मई के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 37,191 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।
यह पिछले साल इसी महीने में बिके 35,000 से अधिक स्कूटर की तुलना में 6.26 प्रतिशत ज्यादा हैं।
पिछले महीने बिक्री के लिहाज से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रही है।
बता दें कि इस सेगमेंट में ओला हर महीने दबदबा बनाते हुए शीर्ष पर कायम है।
ओला
बिक्री में S1 X की अहम भूमिका
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने बताया कि बिक्री में सबसे अहम भूमिका ओला S1 X की रही है, जो बाजार में सबसे किफायती विकल्प है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2kWh बैटरी से लैस वेरिएंट 90 किलोमीटर की रेंज देता है और कीमत 74,999 रुपये है, जबकि 3kWh वेरिएंट 143 किलोमीटर की रेंज के साथ 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा 4kWh वेरिएंट 190 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है और कीमत 99,999 रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
पिछले आंकड़े
अप्रैल में बिके थे इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला की अप्रैल में बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान कंपनी ने 33,934 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 21,882 की तुलना में 54 प्रतिशत ज्यादा थे।
साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 52 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने S1 X रेंज के अलावा पूरे S1 लाइनअप में 8 साल/80,000 किलोमीटर की कवरेज की पेशकश करते हुए बैटरी वारंटी बढ़ा दी है।