ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए 18 जनवरी को लॉन्च होगा मूवOS 4, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने नए सॉफ्टवेयर मूवOS 4 को 18 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है।
इस सॉफ्टवेयर को पिछले साल 15 अगस्त को पेश किया गया था और सितंबर में कई ग्राहकों के लिए इसका बीटा वर्जन जारी किया गया था।
इस साॅफ्टवेयर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ओला मैप्स से स्कूटर को ढूंढने और ऐप से लोकेशन शेयर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगा मूवOS 4
मूवOS 4 के साथ टैम्पर अलर्ट, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फीचर भी दिया है।
इसके अलावा, ऑटो टर्न इंडिकेटर कट-ऑफ, नए ट्रिप मीटर, म्यूजिक और कॉल के लिए हेडफोन कंट्रोल, टेक-मी-होम लाइट और फेवरेट कॉन्टेक्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह डार्क मोड, OTA अपडेट, कॉल सेटिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटर से छेड़छाड़ होने पर मालिक को सचेत करने की सुविधा के साथ आएगा।
मोबाइल पर जानकारी
मोबाइल पर मिलेगी स्क्रीन की हर जानकारी
EV निर्माता ने नए सॉफ्टवेयर मूवOS 4 के साथ विजेट्स फीचर भी जोड़ा है। इससे कंपनी के S1 स्कूटर की टचस्क्रीन पर मिलने वाली सभी तरह की जानकारी आसानी से मोबाइल पर एक्सेस की जा सकेंगी।
इससे ओला S1 स्कूटर मालिक को उसके चार्जिंग की स्थिति, राइडिंग रेंज सहित अन्य जानकारी का मोबाइल पर ही पता चल जाएगा।
इसके अलाव, ऐप की मदद से मैप को डायरेक्ट स्कटूर के साथ एक्सेस कर पाएंगे।