ओला S1 एयर बनाम ओकाया मोटोफास्ट: तुलना से समझिये कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकाया ने भारतीय बाजार में मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह एक क्रॉसओवर है, जिसमें बाइक और स्कूटर के डिजाइन की झलक मिलती है। इसकी 2,500 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग की जा सकती है। देश में इस अपडेटेड स्कूटर का मुकाबला ओला S1 एयर से होगा, जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।
कैसा है दोनों स्कूटरों का लुक?
ओला S1 एयर में डुअल-पॉड LED हेडलाइट, रबर मैट के साथ एक फ्लैट फुटबोर्ड, एक ट्यूबलर ग्रैब रेल, निचली बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग, 12-इंच स्टील व्हील और 7.0-इंच के TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं। ओकाया मोटोफास्ट स्कूबाइक को आरामदायक सवारी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें 12-इंच के टायरों के साथ डायमंड-कट व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, यह 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जो ओकाया EV ऐप, GPS नेविगेशन का सपोर्ट करता है।
कौन-सा स्कूटर देता है अधिक रेंज?
ओला S1 एयर में 3kWh बैटरी पैक के साथ 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। ओकाया मोटोफास्ट 3.53kWh संयुक्त क्षमता वाले ड्यूल-बैटरी सिस्टम से लैस है, जिसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) तकनीक का उपयोग किया गया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110-130 किलोमीटर तक की रेंज देगा और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट स्कूटर कोमाकी SE के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि ओला S1 एयर के दोनों रिम्स पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बेहतर परफॉरमेंस के लिए दोनों स्कूटरों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और मल्टीपल राइडिंग मोड मिलते हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर जोड़ा गया है।
कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर?
देश में ओला S1 एयर को खरीदने के लिए आपको 1.1 लाख रुपये देने होते हैं, वहीं ओकाया मोटोफास्ट की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भले ही ओकाया मोटोफास्ट एक दमदार लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण हमारा वोट ओला S1 एयर को जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है। साथ ही यह सस्ता भी है।