Page Loader
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने दोपहिया वाहनों पर GST दर कम करने की उठाई मांग 
फाडा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है (तस्वीर:ट्विटर@WahanaHonda)

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने दोपहिया वाहनों पर GST दर कम करने की उठाई मांग 

May 18, 2023
09:20 pm

क्या है खबर?

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने दोपहिया वाहनों पर GST की दर कम करने की मांग उठाई है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन ने GST परिषद से दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का आग्रह किया है। FADA ने कहा कि दोपहिया वाहनों के महंगे होने के कारण बिक्री में गिरावट आई है। 2016 में कुल वाहन बिक्री में दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 78 फीसदी थी, जो 2023 में घटकर 72 फीसदी रह गई।

बयान 

दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ने के पीछे बताया ये कारण 

FADA का कहना है कि उसने दोपहिया वाहनों पर GST दर में कमी के लिए वित्त मंत्री, GST परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों, भारी उद्योग मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय के सक्षम मांग रखी है। इसका उद्देश्य दोपहिया वाहन को किफायती बनाने के साथ उद्योग को मजबूत करना है। संगठन के अनुसार, कच्चे माल की बढ़ती लागत, सख्त उत्सर्जन मानदंड, ज्यादा कर और लेवी कीमतों में वृद्धि के कारण दोपहिया वाहनों की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है।