नई हीरो एक्सपल्स 200 4V बनाम TVS रोनिन, जानिए कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सपल्स 200 4V बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक में 3 ABS मोड्स- रोड, ऑफ-रोड और रैली मिलते हैं। इसे 4 रंगों- मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड और रैली एडिशन ग्राफिक्स के विकल्प में उतारा गया है।
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला TVS मोटर की रोनिन से होगा।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इसमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
हीरो एक्सपल्स 200 2V में टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी दिया गया है।
TVS रोनिन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड T-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, क्रोमेड रियर फेंडर और स्लीक LED टेललाइट दिए गए हैं।
इंजन
पावरफुल है TVS रोनिन का इंजन
हीरो एक्सपल्स 200 2V बाइक में 199.6cc का इंजन दिया गया है, जो 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
वहीं TVS रोनिन में 225.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) लगा है। यह इंजन अधिकतम 20hp की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए TVS रोनिन और एक्सपल्स में एंटी ABS मिलते हैं। इनके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ गोल्डन के रंग के 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की छोर पर बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म से जुड़ी एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। ये दोनों बाइक्स लॉन्ग राइड्स के लिए बेस्ट हैं।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
TVS रोनिन के सिंगल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये, डुअल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.56 लाख रुपये और ट्रिपल-टोन डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
वहीं हीरो एक्सपल्स की कीमत 1.44 लाख रुपये रखी गई, जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
भले ही एक्सपल्स बाइक थोड़ी सस्ती है, लेकिन दमदार लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट TVS रोनिन को जाता है।