Page Loader
टेस्टिंग के दौरान नजर आया TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या मिलेगा खास
TVS क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर (तस्वीर: TVS)

टेस्टिंग के दौरान नजर आया TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या मिलेगा खास

लेखन अविनाश
Aug 06, 2022
07:01 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी के एक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऑटो एक्सपो में शोकेश किये गए क्रेऑन (Creon) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित है। वहीं, सेगमेंट में भी इसे iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर रखा जाएगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में क्या जानकारी मिली है।

लुक

कैसा है इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन?

टेस्टिंग के दौरान नजर आये इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्गो सामान लोड करने के लिए पीछे की तरफ अतिरिक्त जगह के साथ एक फ्लैट सीट दिखाई पड़ती है। साथ ही फ्लैट फ्लोरबोर्ड पर भी कार्गो के लिए पर्याप्त जगह है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम से कम बॉडी पैनल के साथ सोबर स्टाइल को रखा गया है। उम्मीद है कि इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स का उपयोग किया जा सकता है। इसका अलावा स्कूटर में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।

जानकारी

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

TVS के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका बैटरी रेंज iQube के समान हो सकता है। iQube में 2.25kWh बैटरी पैक से लैस है जो 3kW की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेगमेंट में ऊपर होने के कारण अपकमिंग स्कूटर में ज्यादा रेंज देने वाली बड़ी बैटरी को शामिल किया जा सकता है।

फीचर्स

स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपकमिंग इलेक्ट्रिक में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और चार राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए जा सकते हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें वैकल्पिक टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलेगा।

जानकारी

इस कीमत पर दस्तक देगा स्कूटर

भारतीय बाजार में TVS की अपकमिंग स्कूटर की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 1.2 लाख रुपये हो सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए TVS मोटर कंपनी ने BMW मोटरराड इंडिया के साथ एक साझेदारी भी की है, जिसके तहत दोनों कंपनियां साथ मिलकर नए प्लेटफॉर्म विकसित करेंगी और अपने खास इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगी। इन इलेक्ट्रिक वाहनों को विश्वभर में बेचा जायेगा। इसके अलावा कंपनी टाटा पावर के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशनों का भी निर्माण करने वाली है, जिससे इसके स्कूटरों को चार्ज करने में कोई दिक्कत न आये।