ओला S1 प्रो पर त्योहारी सीजन के अंत तक मिलेगी 10,000 रुपये की छूट
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो स्कूटर पर मिलने वाली 10,000 रुपये की विशेष छूट को इस त्योहारी सीजन के अंत तक बढ़ा दिया है। इसके लिये कंपनी ने किसी सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है।
गौरतलब है कि यह ऑफर 5 अक्टूबर को समाप्त होना था, लेकिन अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अब इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आइए इसके बारे में जानें।
डिजाइन
फुल LED लाइटिंग के साथ आता है यह स्कूटर
ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर आधारित है। इसमें एक स्माइली आकार की LED हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक पतला हैंडलबार, साधारण प्लास्टिक से बने रियर व्यू मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड, पतली LED टेललैंप और अलॉय ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट दी गई है।
इसमें 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं और स्कूटर 10 रंगों विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
क्षमता
सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर चलने में सक्षम
ओला S1 प्रो में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh के IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
इस सेटअप की मदद से यह स्कूटर 116 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने की क्षमता रखता है। कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज में यह 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
बाजार में इसका एक किफायती वेरिएंट S1 भी उपलब्ध है, जो 141 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम है।
सुरक्षा
राइडर की सुरक्षा के लिये मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिये ओला S1 प्रो में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये हैं। इसके अलावा बेहतर संचालन के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट भी मिलता है। S1 प्रो ओला का हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
जानकारी
किस कीमत पर मिल रहा है ओला S1 प्रो?
भारत में ओला S1 प्रो की मौजूदा कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, ग्राहक अक्टूबर के अंत तक इस पर 10,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला इलेक्ट्रिक मौजूदा भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की अग्रणी कंपनियों में से एक है। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी के विकास में बड़ा योगदान दे रही है।
ओला ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी रिसर्च सेंटर बनाने की भी घोषणा की थी।
यह कंपनी साल 2021 में कारोबार की शुरुआत कर इस साल अप्रैल में 50,000 यूनिट्स के उत्पादन के पड़ाव को पार कर चुकी है।