सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तैयारी में ओला, 22 अक्तूबर को हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्कूटर को 22 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला स्कूटर S1 मॉडल का स्ट्रिप्ड-डाउन वेरिएंट हो सकता है, जिसमें कम फीचर्स, छोटी बैटरी और कम राइडिंग रेंज होगी।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देश में अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना बना रही है।
लुक
कैसा होगा ओला के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक ओला S1 के समान ही होगा। इसमें स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एंगुलर मिरर और पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट की सुविधा होगी।
स्कूटर में लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप, नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 1359mm और वजन लगभग 121 किलोग्राम होगा।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
वर्तमान में ओला S1 में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3kWh की IP67-रेटेड बैटरी पैक से जुड़ी है। यह स्कूटर 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने और 128 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है।
अपकमिंग मॉडल में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक छोटे बैटरी-पैक को जोड़ा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
राइडर की सुरक्षा और ओला S1 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और तीन- नार्मल, स्पोर्ट्स और रेन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ एक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ पर एक मोनो-शॉक यूनिट्स दिया गया है।
आने वाले स्कूटर में भी यही फीचर्स मिल सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 80,000 रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो स्कूटर पर मिलने वाली 10,000 रुपये की विशेष छूट को इस त्योहारी सीजन के अंत तक बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि यह ऑफर 5 अक्टूबर को समाप्त होना था, लेकिन अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अब इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अब ग्राहक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस बेहतरीन ऑफर के साथ इस महीने के अंत तक खरीद सकते हैं।