TVS लाएगी हाइड्रोजन से चलने वाला iQube स्कूटर, सामने आई ये जानकारी
देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी TVS मोटर्स अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए उत्पाद शामिल करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में कंपनी एक हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला स्कूटर बना रही है और जल्द ही इसे पेश भी कर सकती है। कंपनी अपने iQube स्कूटर को ही हाइड्रोजन-संचालित पावरट्रेन के साथ उतार सकती है। TVS इसके लिए पेटेंट भी फाइल कर चुकी है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ मिलेगा।
पेटेंट दस्तावेजों से सामने आई है ये जानकारी
हाल ही में कंपनी के कुछ पेटेंट ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि वे हाइड्रोजन से चलने वाले स्कूटर के लिए हैं। लीक हुए पेटेंट दस्तावेजों से पता चलता है कि कंपनी जिस स्कूटर पर काम कर रही है उसमें दो हाइड्रोजन ईंधन कनस्तर हैं, जो स्कूटर के फ्रेम के फ्रंट डाउनट्यूब पर लगे हैं। इसका फिलर नोजल सामने के एप्रन पर स्थित है और यहीं से हाइड्रोजन को स्कूटर में भरा जाएगा।
4.4kW मोटर से लैस होगा स्कूटर
इस स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे एक बैटरी पैक भी होगा। हालांकि, इसके आकार के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। TVS इसमें हब-माउंटेड 4.4kW मोटर को भी शामिल कर सकती है, जो iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध है। जानकारों का मानना है कि यह हाइब्रिड पावरट्रेन की तरह काम करेगा। यह ब्रेकिंग या डिसेलेरेशन के दौरान उत्पन्न ऊर्जा को स्टोर करेगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त परफॉर्मेंस भी देगा।
स्कूटर में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपकमिंग हाइड्रोजन iQube स्कूटर में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और साथ ही कई राइडिंग मोड्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए जाने की उम्मीद है। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया जायेगा। वहीं, इसमें वैकल्पिक टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलेगा।
इस कीमत पर दस्तक देगा स्कूटर
भारतीय बाजार में इस हाइड्रोजन स्कूटर के कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक से 1.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ समय पहले ही ट्राइटन इलेक्ट्रिक वाहन LLC ने भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं के बारे में एक बड़ी घोषणा की थी। संयुक्त राज्य अमेरिका की इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी ने कहा था कि वह हाइड्रोजन से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों के साथ भारत में प्रवेश करेगी। हाइड्रोजन से चलने वाले इन दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्माण गुजरात के भुज कारखाने में किया जाएगा, जहां इस साल इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन शुरू होने वाला है।