Page Loader
2023 होंडा शाइन 125 बाइक हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
नई होंडा शाइन 125 बाइक की शुरुआती कीमत 79,800 रुपये है (तस्वीर: होंडा)

2023 होंडा शाइन 125 बाइक हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Jun 20, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

होंडा ने भारतीय बाजार में शाइन 125 का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह बाइक OBD2-कंप्लेंट और E20 फ्यूल-रेडी (20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) है। इसलिए कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। इसे 2 वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 79,800 रुपये और 83,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक निर्माता इस पर 3 साल की वारंटी दे रही, जिसे ग्राहक 7 साल की वैकल्पिक वारंटी लेकर 10 साल तक बढ़ा सकते हैं।

खासियत 

नई शाइन में मिलते हैं ये फीचर

होंडा शाइन 125 में एक BS6 फेज-2 के अनुरूप अपडेटेड फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक के साथ 125cc PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 10.54bhp की पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करता है। लेटेस्ट बाइक में साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर की पेशकश की गई है। वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।