TVS i-क्यूब ST से लेकर होंडा EM1 तक, देश में जल्द लॉन्च होंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस साल देश में कई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अधिक होने के कारण ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं और कंपनियां उन्हें अच्छा विकल्प देने के लिए बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ला रही हैं। अगर आप कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाले कुछ बेहतरीन मॉडलों की जानकारी लाए हैं।
TVS i-क्यूब ST: अनुमानित कीमत करीब 1.10 लाख रुपये से शुरू
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी TVS मोटर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब के नए ST वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह स्कूटर का टॉप वेरिएंट होगा, जो फुल चार्ज में 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसमें दो-हेलमेट अंडर-सीट स्टोरेज के साथ फास्ट-चार्जिंग तकनीक और 5-इंच की डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी। वहीं स्कूटर के अन्य सभी फीचर्स स्टैंडर्ड i-क्यूब के समान ही होंगे।
सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक: अनुमानित कीमत करीब 1.3 लाख रुपये
सुजुकी जल्द ही देश में उपलब्ध बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे साल के अंत तक उतारा जा सकता है। इसमें 4kWh की बैटरी के साथ-साथ 4-6kw तक की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 70-90 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा।
होंडा EM1: अनुमानित कीमत करीब 70,000 रुपये
हाल ही में होंडा ने अपने होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया था। कंपनी सबसे पहले इस स्कूटर को यूरोप में लॉन्च करेगी। वहीं भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जा सकता है। होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा। इसे 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा और फुल चार्ज में 45 किलोमीटर चलेगा।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर: अनुमानित कीमत करीब 90,000 रुपये
सिंपल एनर्जी अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाॅन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है। इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के बारे में कई जानकारी सामने आई हैं। इसके हैंडलबार काउल में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट दी गई है। यह स्कूटर 4.8kWh की बैटरी पैक और 4.5kW की मोटर से लैस होगा और फुल चार्ज में यह करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक: अनुमानित कीमत करीब 80,000 रुपये
दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है। यह होंडा एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जनवरी, 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। यह पहले से मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा। इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग तकनीक जोड़ा जा सकता है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा।