जुलाई में हीरो मोटोकॉर्प के साथ-साथ ये बड़ी कंपनियां लेकर आ रहीं हैं नये इलेक्ट्रिक स्कूटर
आजकल पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों ने देश में हर किसी को चिंता में डाल रखा है। इस कारण से भारतीय बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जुलाई की शुरूआत से ही दिग्गज कंपनियां बाजार में नये-नये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लेकर आ रहीं हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
हीरो विडा
देश की जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अब इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार है। हीरो अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए हीरो ने अपनी एक सब-ब्रांड विडा (Vida) बनाई है। कंपनी की योजना पहले इसे मार्च में लॉन्च करने की थी, लेकिन वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब इसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
एलीसियम ऑटोमोटिव्स
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एलीसियम ऑटोमोटिव्स (Elysium Automotives) ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड ईवियम (EVeium) लॉन्च किया है। इनकी एक महीने में तीन मेड-इन-इंडिया ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए तेलंगाना के जहीराबाद में वोल्टी एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जल्द ही भारतीय बाजार में हमें UAE की यह कंपनी भी दिखेगी इलेक्ट्रिक वाहन बेचती दिखेगी।
एथर एनर्जी 450X फेसलिफ्ट
एथर एनर्जी अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का फेसलिफ्ट वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है। खबरों के अनुसार, यह स्कूटर मौजूदा मॉडल से सिंगल चार्ज में अधिक रेंज देने वाला होगा। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 2.9kWh का बैटरी पैक है जिससे यह सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। एथर एनर्जी को देश की बड़ी दोपहिया EV निर्माता कंपनियों में गिना जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हुई घटनाओं की जांच कराने के बाद अब सरकार जल्द ही EV निर्माताओं के लिए नए BIS मानक लेकर आ रही है। पहले यह मानक दोपहिया EV निर्माताओं पर लागू किए जाएंगे।
इस खबर को शेयर करें